कांग्रेस पार्टी ने सुभाष चौक से निकाली 21 दिवसीय ग्राम स्वराज यात्रा
कांग्रेस पार्टी ने सुभाष चौक से निकाली 21 दिवसीय ग्राम स्वराज यात्रा
प्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़ सुभाष चौक से बुधवार को कांग्रेस पार्टी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले झारखंड में सबसे पहले ग्राम स्वराज यात्रा की शुरुआत की गयी. इस यात्रा को रवाना करने से पूर्व सुभाष चौक के निकट समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश समेत जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. ग्राम स्वराज यात्रा का नेतृत्वकर्ता शांतनु मिश्रा ने कहा कि यह यात्रा 21 दिन तक अपनी पूरी टीम के साथ रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रहेगी. इस यात्रा में शामिल 50 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने घर नहीं जायेंगे, बल्कि विधानसभा क्षेत्र की किसी पंचायत में ही रात्रि विश्राम करेंगे. यात्रा का उद्देश्य पंचायती राज प्रावधान को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है. आज प्रखंड व जिले के जन प्रतिनिधियों को भी पंचायती राज के तहत सहूलियत नहीं मिल रही है. हर घर को इस प्रावधान से अवगत कराना ही इसका मूल उद्देश्य है. कार्यक्रम के बाद सुभाष चौक से रैली को रवाना किया गया. इसके बाद शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर दाेहाकातू पंचायत के लिए ग्राम स्वराज यात्रा रवाना की गयी. कार्यक्रम का संचालन बलजीत सिंह बेदी ने किया.
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेता व पदाधिकारी : कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एस शर्मा, मानस सिन्हा, मदन मोहन शर्मा, विधायक जीपी पटेल, प्रदेश प्रवक्ता रियाज अंसारी, प्रदेश सचिव धर्मराज राम, जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, प्रदेश प्रदेश सचिव सीपी संतन, राजकुमार यादव, तारीक अनवर, संतोष सोनी, प्रकाश करमाली, दिगंबर गुप्ता, बलराम साहू, सागर महतो, सुधीर सिंह, बृजनंदन सिंह, अभिमन्यु तिवारी, राजेंद्र नाथ चौधरी, प्रीति दीवान, शहजाद खान, गगन करमाली, टिंकू खान, आजाद सिंह, जयकुमार अग्रवाल, संजय कुमार वर्मा, चितरंजन दास चौधरी, जाकिर अख्तर, जनार्दन पाठक, मो अशनवल्लाह, अनीता देवी, मंजू जोशी, प्रभात कुमार, वीरेंद्र सिंह, राहुल सिंह, शिव शंकर गंझू, सुरेश रविदास, लुकमान अंसारी, लखेश्वर महतो उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है