गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने सहायक अभियंता को लिखित शिकायत पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि गिद्दी सब-स्टेशन के दो फीडर से ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है. डाड़ी सहित अधिकांश गांव के लोग बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं. बिजली प्रत्येक दिन कई घंटे गुल रहती है.
ज्यादातर समय बिजली उस वक्त कटती है, जब बच्चे पढ़ने के लिए बैठते हैं. बिजली की आंख मिचौनी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानी हो रही है. पत्र में कहा गया है कि बिजली आपूर्ति अविलंब सुचारूपूर्वक बहाल नहीं होगी, तो इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा.
पत्र देने वालों में पूर्व मुखिया देवचंद महतो, जिप सदस्य लखनलाल महतो, राजकुमार लाल, नागेश्वर महतो, मुनेश्वर राम, अरुण लाल, नरेश प्रसाद, प्रेमचंद प्रजापति, राजकिशोर प्रजापति, रवींद्र लाल, अनिल लाल, धनु महतो, सुनील लाल, रामजी महतो, विश्वनाथ ठाकुर, पुनीत राम शामिल थे.
Post by : Pritish Sahay