रामगढ़ : कोविड अस्पताल से कूद कर कोरोना संक्रमित ने जान दीरामगढ़. नयीसराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में बनाये गये कोविड अस्पताल के चौथी मंजिल से कूद कर एक कोरोना संक्रमित ने जान दे दी. घटना 15 अगस्त की है. संक्रमित की पहचान रामगढ़ के कैथा निवासी बृजेंद्र कुमार निराला के रूप में हुई है. आत्महत्या उसने क्यों कि इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. चर्चा है कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से वह परेशान था. रविवार को उसका अंतिम संस्कार दामोदर नद के तट पर करवाया गया.
posted by : sameer oraon