उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रामगढ़ के मांडू प्रखंड स्थित घाटोटांड़ डीएवी स्कूल में 80 बेड के ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर कही. कोविड केयर सेंटर राज्य सरकार और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया गया है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 20 लाख रैपिड एंटीजन किट से कोविड जांच की व्यवस्था की गयी है. प्रारंभिक दौर में ही आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा वर्कर, एसएचजी की महिलाओं के सहयोग से बीमारों का उपचार कराया जा रहा है.
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पल्स ऑक्सीमीटर, स्वास्थ्य किट व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है. सभी जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए ऑक्सीजन बैंक भी बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच और वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह तथा भ्रम की स्थिति है. उसे दूर करना सभी की जिम्मेदारी है. वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए मुखिया, वार्ड पार्षद, मानकी-मुंडा सहित अन्य का टीकाकरण कराया जा रहा है.
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करना होगा. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में औद्योगिक समूहों की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन, वेस्ट बोकारो के प्रयास की सराहना की. ग्रामीण क्षेत्रों में 20 लाख रैपिड एंटीजन किट से कोविड जांच की व्यवस्था की गयी है
Posted By : Sameer Oraon