Coronavirus outbreak in ramgarh: रामगढ़ जिले में 70 कोरोना पॉजिटिव मिले

रामगढ़ में कोरोना के मामले

By PankajKumar Pathak | September 16, 2020 4:53 AM
an image

रामगढ़ : सोमवार रात नाै बजे के बाद से मंगलवार रात नाै बजे तक रामगढ़ जिला में 70 व्यक्तियों (नौ मांडू, 19 पतरातू, चार गोला, दो दुलमी, तीन चितरपुर व 33 रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है. जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज के लिए आगे की कार्रवाई कर रहा है.

जिला भर में कोरोना जांच के लिए मंगलवार तक कुल 47737 लोगों के सैंपल लिये गये. इनमें से 2954 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इलाज के बाद 1903 ठीक होकर घर लौट गये. वर्तमान में 1037 लोग इलाजरत हैं. जिला में 14 लोगों की मौत कोरोना हो चुकी है. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 53 व्यक्तियों को डॉक्टर व अधिकारियों ने स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेज दिया.

ठीक हुए व्यक्तियों में 24 पतरातू, तीन दुलमी, 12 मांडू, तीन चितरपुर, दो गोला व नौ रामगढ़ प्रखंड के हैं. घर जाने से पूर्व उन्हें होम कोरेंटिन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की जानकारी दी गयी.

posted by : sameer oraon

Exit mobile version