भाकपा माले ने स्थापना दिवस मनाया

भाकपा माले ने सोमवार को बसकुदरा में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री ने झंडोत्तोलन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:37 PM
an image

त्याग, बलिदान व संघर्ष के रूप में पार्टी को जाना जाता है

फोटो 22गिद्दी1-उपस्थित भाकपा माले के लोग

गिद्दी(हजारीबाग). भाकपा माले ने सोमवार को बसकुदरा में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर पार्टी के शहीद साथियों को याद किया गया. इस मौके पर मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि जब पूरे देश में इंदिया गांधी की निरकुंश सरकार चल रही थी. उस दौर में ही बंगाल की धरती से नक्सलबाड़ी आंदोलन शुरू हुआ था. जिसमें सैकड़ों किसानों व मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. वह आंदोलन चारू मजूमदार के नेतृत्व में हुआ था. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल 1969 में भाकपा माले लिबरेशन पार्टी की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में त्याग, बलिदान व संघर्ष के रूप में पार्टी जानी जाती है. इसकी अध्यक्षता गोविंद राम ने की. इस अवसर पर सोहराय किस्कू, अशोक गुप्ता, रामदेव राम, सुखराम मांझी, रस्का हेम्ब्रम, धनू टुडू, महादेव मांझी, संजय उरांव, चंद्रदेव सोरेन, सुनील किस्कू, सुखदेव सोरेन, मना मांझी, सुरेश तिवारी, मदन सिंह, गुरू मांझी, रंजीत लाल, शिकारी मांझी उपस्थित थे.

Exit mobile version