रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के क्रिएटिव आइडिया की सराहना
विद्यार्थियों के क्रिएटिव आइडिया की सराहना
चितरपुर. झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) में आइडिएशन फिएस्टा (अभिनव विचार पेश करने की प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया. इसमें रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के दो ग्रुप के आठ विद्यार्थियों ने ब्रेल सिस्टम से मोबाइल चलाने और ऑफलाइन होम ऑटोमेशन में उम्दा आइडिया प्रस्तुत किया. यहां निर्णायक मंडली ने इनकी आइडिया की प्रशंसा की. जानकारी के अनुसार, फिएस्टा को लेकर प्रथम राउंड रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में हुआ. इसमें क्रिएटिव आइडिया के लिए पांच ग्रुप का चयन हुआ. दूसरा राउंड बीआइटी सिंदरी में हुआ. यहां दो ग्रुप टीम ब्रेल गो और टीम ऑल एक्सिस का चयन हुआ. दोनों टीम फाइनल में पहुंची. यहां दोनों टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 30 – 30 हजार प्रोत्साहन राशि दी गयी. प्राचार्या डॉ शरबानी रॉय ने कहा कि उद्यमी बनने के लिए छात्र जीवन में ही अपनी इनोवेटिव आइडिया को सामने लाना फायदेमंद होता है. उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने कहा कि हम हमेशा अद्वितीय विचारों का उपयोग कर अपने छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करने का प्रयास करते हैं. आइआइसी समन्वयक अरुणाभा दत्ता ने कहा कि नवीन विचार बीज की तरह होता है. हम हमेशा छात्रों को अच्छी फसल पैदा करने के लिए विचार के बीज बोने के लिए जागरूक करते हैं. दोनों टीम में विद्यार्थी शामिल : टीम ब्रेल गो में मो फैजुल इस्लाम, आदित्य, नयन कुमार मंडल, साक्षी कुमारी, रोहित कुमार साव एवं टीम ऑल एक्सिस में मो फैजुल इस्लाम, आदित्य, इशा मिश्रा, जिगिशा दीक्षा, मुकेश कुमार बाउरी शामिल हैं. यह विद्यार्थी आइआइसी सदस्य आइआइसी सदस्य विशाल कुमार साव के नेतृत्व में बीआइटी सिंदरी और आइआइसी सदस्य पल्लब दास के नेतृत्व में जेयूटी में फाइनल राउंड में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है