फसल बीमा योजना 2024-25 का 31 दिसंबर तक होगा बीमा

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अन्तर्गत किसानों की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी फसल 2024 के लिए फसल बीमा कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:15 PM
an image

रामगढ़. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अन्तर्गत किसानों की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी फसल 2024 के लिए फसल बीमा कराया जा रहा है. लाभ लेने के लिए किसान नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र, अथवा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन farmer login के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 24 तक है. पंजीकरण कराने के लिये आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राजस्व पदाधिकारी द्वारा निर्गत भूमि प्रमाण पत्र (नवीनतम) जरूरी है. इस कागजात के तत्काल उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में मुखिया / प्रधान से सत्यापित वंशावली एवं भूमि विवरणी, बटाई प्रमाण पत्र, स्वसत्यापित फसल बुआई प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर आवश्यक है. विशेष जानकारी के लिए कार्यालय जिला सहकारिता पदाधिकारी रामगढ़ दूरभाष संख्या 9431108778, एचडीएफसी ईगो जीआईसी लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर- 14447 पर संपर्क किया जा सकता है. बताया गया है कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एक रुपया की टोकन राशि का भुगतान करना होगा. योजना के तहत रबी फसल अंतर्गत गेहूं के लिए 58178 रुपए प्रति हेक्टेयर, राई सरसों के लिए 33202 रुपए प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 45325 रुपए प्रति हेक्टेयर व आलू के लिए 1,68,075 रुपए प्रति हेक्टेयर का बीमा किया जायेगा. इसकी जानकारी जिला प्रशासन के द्वारा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version