..भगवान राम के पूजन को ले उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रामनवमी को लेकर बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भगवान राम व वीर बजंरग बली के पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 5:20 PM
an image

फोटो फाइल 17आर- प्रभात फेरी में शामिल लोग. बरकाकाना. रामनवमी को लेकर बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भगवान राम व वीर बजंरग बली के पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. क्षेत्र के मां बंजारी मंदिर, पोचरा हनुमान मंदिर, बुर्जुग जमीरा हनुमान मंदिर, शिव मंदिर पोचरा, मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर, श्रीश्री प्राचीन हनुमान मंदिर बरकाकाना, पीरी हनुमान मंदिर, तेलियातू हनुमान मंदिर, श्रीश्री हनुमान मंदिर सह पंच मंदिर नयागनर बरकाकाना, श्रीश्री प्राचीन हनुमान मंदिर थाना चौक घुटूवा, श्रीश्री पंचमंदिर घुटूवा, हेहल हनुमान मंदिर, श्रीश्री हनुमान मंदिर बगीचा दुर्गी, शिव मंदिर दुर्गी आदि को रामनवमी के अवसर पर आकर्षक रूप से सजाया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर समितिओं द्वारा आवश्यक प्रबंध किया गया था. श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों व अपने-अपने घरों में श्री हनुमान ध्वजा का पूजा-अर्चना कर झंडे को स्थापित किया गया. श्रीश्री हनुमान सह पंच मंदिर नयानगर बरकाकाना से युवाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जो सीसीएल कॉलोनी, दुर्गी बस्ती, दुर्गी मार्केट, घूटूवा, हेहल, चैनगड़ा, बरकाकाना, पोचरा होते हुए वापस प्राचीन हनुमान मंदिर बरकाकाना पहुंचा. जहां रामधुन पर श्रद्धालु जम कर थिरके. वही मंदिर समिति द्वारा प्रभात फेरी में शामिल लोगों के बीच शरबत, पानी का वितरण किया गया. जिसके बाद वापस श्रीश्री हनुमान मंदिर सह पंच मंदिर नयानगर बरकाकाना पहुंच कर प्रभात फेरी का समापन किया गया. आयोजन को लेकर बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली, एसआइ विकास आर्यण, राजेंद्र उरांव दल-बल के साथ मुस्तैद रहे.

Exit mobile version