14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस पर पतरातू डैम में सैलानियों की उमड़ी भीड़, बेहतर पर्यटन स्थल है यह क्षेत्र, देखें pics

Christmas 2020, Ramgarh news, पतरातू (अजय कुमार) : क्रिसमस के अवसर पर झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ी. लेक रिसोर्ट के आसपास क्षेत्र में भी पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़ दिनभर देखी गयी. झारखंड के बेहतरीन पर्यटन स्थल में एक पतरातू लेक रिजॉर्ट की खूबसूरत वादियों समेत पतरातू- रांची घाटी का नजारा देखने के लिए सैलानियों की भीड़ दिनभर लगी रही. हालांकि, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लेक रिसोर्ट बंद रहा, जिससे रिसोर्ट वीरान-सा दिखा.

Christmas 2020, Ramgarh news, पतरातू (अजय कुमार) : क्रिसमस के अवसर पर झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ी. लेक रिसोर्ट के आसपास क्षेत्र में भी पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़ दिनभर देखी गयी. झारखंड के बेहतरीन पर्यटन स्थल में एक पतरातू लेक रिजॉर्ट की खूबसूरत वादियों समेत पतरातू- रांची घाटी का नजारा देखने के लिए सैलानियों की भीड़ दिनभर लगी रही. हालांकि, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लेक रिसोर्ट बंद रहा, जिससे रिसोर्ट वीरान-सा दिखा.

Undefined
क्रिसमस पर पतरातू डैम में सैलानियों की उमड़ी भीड़, बेहतर पर्यटन स्थल है यह क्षेत्र, देखें pics 4
सैलानी नौका विहार का उठा सकते हैं आनंद

इस पर्यटन स्थल के अगल-बगल डैम के किनारे कई जगहों पर पिकनिक का स्पोर्ट है, जहां पर सैलानी पिकनिक का लुफ्त उठाते नजर आते हैं. इसके साथ-साथ नौका बिहार समेत प्रवासी पक्षियों का भी आनंद लेते हैं. लेक रिसोर्ट से एक किलोमीटर की दूरी पर मां पंच वाहिनी मंदिर है. इसके अलावा लेक रिसोर्ट से 6 किलोमीटर दूर पलानी स्थित फुलवा कोचा झरना है जहां सैलानी सुंदर वादियों का आनंद उठाते नहीं थकते हैं.

कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप पतरातू लेक रिसोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सिर्फ कैफिटेरिया को चालू रखा गया है. सैलानी 3 तरफ पहाड़ियों से घिरे डैम पर बने लेक रिसॉर्ट को देखने पहुंचते हैं, लेकिन रिसोर्ट बंद होने के कारण मायूस होकर वहां से लौट जाते हैं.

Undefined
क्रिसमस पर पतरातू डैम में सैलानियों की उमड़ी भीड़, बेहतर पर्यटन स्थल है यह क्षेत्र, देखें pics 5
पर्यटकों के लिए बेहतर पिकनिक स्पॉट

सैलानियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का मशहूर पिकनिक स्पॉट है. झारखंड सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर पर्यटन विभाग ने इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिये हैं. डैम को खूबसूरत बनाने में टापू की एक अलग ही भूमिका रही है. यहां पूरे डैम का नजारा लेने के लिए मचान, कैफेटेरिया ,चिल्ड्रन पार्क, छठ घाट, ठहरने के लिए सौरभ विहार अादि बनाया गया है. विदेशी प्रवासी पक्षी भी सैलानियों को खासा लुभाती है. सैलानी इस डैम के दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. डैम का दक्षिणी छोर पिकनिक मनाने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

Undefined
क्रिसमस पर पतरातू डैम में सैलानियों की उमड़ी भीड़, बेहतर पर्यटन स्थल है यह क्षेत्र, देखें pics 6
पतरातू- रांची मुख्य सड़क मार्ग रहा जाम

क्रिसमस के अवसर पर सैलानियों की काफी भीड़ पतरातू क्षेत्र में देखी गयी. सुबह 10 बजे से ही शाम ढलने तक सैलानियों की भीड़ पिकनिक स्पॉट पर देखी गयी. इस दौरान पंच बहिनी मंदिर से लेकर लेक रिसॉर्ट घाटी मार्ग तक रुक- रुक कर जाम लगा रहा. विधि व्यवस्था को लेकर पतरातू पुलिस मुस्तैद दिखी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें