रामगढ़. भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सौजन्य से रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज परिसर में बैंक की मुख्य प्रबंधक के सहयोग से 10 व 20 रुपये के लगभग 10 लाख रुपये के नये करेंसी नोट का वितरण किया गया. इस अवसर पर बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे श्री ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ जिले का सबसे पुराना व अग्रणी बैंक है. यह व्यापारियों के लिए हमेशा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है. उन्होंने व्यापारियों से अधिक से अधिक व्यावसायिक लेनदेन भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से करने को कहा. उन्होंने कहा कि बैंक का उद्देश्य व्यापारियों के साथ-साथ आम जनों को भी हर तरह की सुविधा उपलब्ध करानी है. इसके तहत आज हमारे बैंक से 10 व 20 रुपये के नये करेंसी नोटों का वितरण किया जा रहा है. मौके पर बैंकिंग उप समिति के सभापति अनूप कुमार व मुरारी अग्रवाल ने कहा कि बैंक का व्यापारियों के प्रति इस तरह का सहयोग सराहनीय प्रयास है. इस अवसर पर चेंबर ने भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. स्वागत भाषण चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया. संचालन आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता ) व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मंजीत साहनी ने किया. मौके पर मानद सचिव मानू चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, मनजी सिंह, विमल बुधिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है