दामोदर नद में डूबने से एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

दामोदर नद में डूबने से एक की मौत,

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:10 PM
an image

प्रतिनिधि, गिद्दी छठ घाट बनाने के बाद दामोदर नद में नहाने के दौरान सोमवार दोपहर गिद्दी के तीन लड़के पानी में डूब गये. वहां के कुछ युवकों ने अनूप को तुरंत बाहर निकाल लिया, जबकि आशुतोष उर्फ गोलू को स्थानीय गोताखोरों ने कुछ देर बाद नद से बाहर निकाला. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आयुष की तलाश स्थानीय गोताखोर दामोदर नद में की जा रही है. रात होने के कारण गोताखोरों को परेशानी हो रही थी. जानकारी मिली है कि गिद्दी के आशुतोष उर्फ गोलू (पिता स्व मोतीलाल राय), आयुष राय (पिता रघुवंश राय) व अनूप राय (पिता अनिल राय) छठ घाट बनाने के लिए अपने क्वार्टर से दोपहर में दामोदर नद गये थे. बताया जाता है कि उन तीनों लड़कों ने छठ घाट बनाया. इसके बाद वह लोग दामोदर नद में नहाने लगे. तीनों लड़के गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. गिद्दी के छोटू महली व अन्य युवकों की नजर उन पर पड़ी और अनूप राय को तुरंत दामोदर नद से बाहर निकाला गया. उसकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है. स्थानीय गोताखोरों ने कुछ देर बाद आशुतोष उर्फ गोलू को बाहर निकाला. उसे गिद्दी अस्पताल और फिर यहां से रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आयुष राय को स्थानीय गोताखोर दामोदर नद में लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन उसे अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. तीनों लड़के रिश्ते में चचरे भाई थे. बताया जाता है कि उनके घरों में छठ पूजा की तैयारी चल रही थी. इस घटना से उनके घरों में पूजा की खुशी मातम में बदल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version