डाड़ी प्रखंड में महिला मतदाताओं ने किया अधिक मतदान
डाड़ी प्रखंड में महिला मतदाताओं ने किया अधिक मतदान
गिद्दी (हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड के 62 मतदान केंद्रों में इस बार के विधानसभा में अपेक्षित मतदान हुआ है. बूथ नंबर 59 में 75.67, बूथ नंबर 60 में 82.31, बूथ नंबर 61 में 83.49, बूथ नंबर 62 में 83.89, बूथ नंबर 63 में 83.69, बूथ नंबर 64 में 81.28, बूथ नंबर 65 में 75.19, बूथ नंबर 66 में 69.20, बूथ नंबर 67 में 72.65, बूथ नंबर 68 में 69.32, बूथ नंबर 69 में 73.66, बूथ नंबर 70 में 74.23, बूथ नंबर 71 में 71.68, बूथ नंबर 72 में 72.41, बूथ नंबर 73 में 79.17, बूथ नंबर 74 में 78.50, बूथ नंबर 75 में 80. 88, बूथ नंबर 76 में 78.15, बूथ नंबर 77 में 81.82, बूथ नंबर 78 में 85.41, बूथ नंबर 79 में 84.79, बूथ नंबर 80 में 76.32, बूथ नंबर 81 में 76.63, बूथ नंबर 82 में 81.08, बूथ नंबर 83 में 73.64, बूथ नंबर 84 में 74.60, बूथ नंबर 85 में 69.52, बूथ नंबर 86 में 77.24, बूथ नंबर 87 में 73.03, बूथ नंबर 88 में 62.93, बूथ नंबर 89 में 83.94, बूथ नंबर 90 में 79.43, बूथ नंबर 91 में 60.83, बूथ नंबर 92 में 70.07, बूथ नंबर 93 में 74.13, बूथ नंबर 94 में 64.80, बूथ नंबर 95 में 47.92, बूथ नंबर 96 में 49.14, बूथ नंबर 97 में 51.59, बूथ नंबर 98 में 51.84, बूथ नंबर 99 में 45.85, बूथ नंबर 100 में 43.96, बूथ नंबर 101 में 41.28, बूथ नंबर 102 में 44.14, बूथ नंबर 103 में 37.87, बूथ नंबर 104 में 57.02, बूथ नंबर 105 में 44.56, बूथ नंबर 106 में 64.00, बूथ नंबर 107 में 43.99, बूथ नंबर 108 में 60.22, बूथ नंबर 109 में 49.26, बूथ नंबर 110 में 75.21, बूथ नंबर 111 में 75.38, बूथ नंबर 112 में 76.99, बूथ नंबर 113 में 53.19, बूथ नंबर 114 में 57.36, बूथ नंबर 115 में 77.23, बूथ नंबर 116 में 80.40, बूथ नंबर 117 में 81.85, बूथ नंबर 118 में 77.67, बूथ नंबर 119 में 79.00, बूथ नंबर 120 में 78.63 प्रतिशत मतदान हुआ. डाड़ी प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 60039 है. महिला मतदाताओं ने 71.24 तथा पुरुष मतदाताओं ने 67.45 प्रतिशत मतदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है