गोला में दहशत फैलाने बाइक से आये थे अपराधी

गोला में दहशत फैलाने बाइक से आये थे अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:01 PM

…जख्मी सुरेंद्र गंझू का अस्पताल में चल रहा है इलाज गोला. गोला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इसमें पुलिस ने राहुल सिंह गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दूसरे अपराधी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, राहुल सिंह गैंग के चार अपराधी दो बाइक से गोला क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए पहुंचे थे. इस बीच, रिवाल्वर से मिस फायर होने के कारण एक अपराधी के पैर में गोली लग गयी. इससे वह घायल हो गया. इसी बीच सभी अपराधी भागने लगे. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही सबसे पहले जख्मी अपराधी को पकड़ लिया. इसकी निशानदेही पर दूसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां से दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा, एक बुलेट जब्त किया गया है. खून का धब्बा लगे मिट्टी का सैंपल लिया गया है. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया था. रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, एसआइ प्रभात रंजन शामिल थे. इस दौरान पुलिस ने गोली लगने से लातेहार निवासी जख्मी गाड़ी गांव, लातेहार निवासी सुरेंद्र गंझू (पिता लालू गंझू) को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया. इसके बयान पर लातेहार निवासी अमीन गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस के अनुसार, घायल सुरेंद्र पूर्व में भी चोरी मामले में जेल जा चुका है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में कंपनी का कार्य चल रहा है. संभवत: अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधी यहां दहशत फैलाने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version