Loading election data...

देर रात तक वज्रगृह में जमा हुई इवीएम

देर रात तक वज्रगृह में जमा हुई इवीएम

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:22 PM
an image

रामगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद रामगढ़ कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में पोलिंग पार्टियों ने बुधवार की देर रात तक इवीएम को जमा कराया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, रामगढ़ के निर्वाची पदाधिकारी अनुराग तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो उपस्थित थे. रामगढ़ कॉलेज में पोलिंग पार्टियों के लिए मेडिकल टीम, हेल्प डेस्क सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं. इवीएम जमा करने करने के बाद वज्रगृह को सील कर दिया गया. गौरतलब हो कि 22 बड़कागांव व 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 23 दिसंबर को रामगढ़ महाविद्यालय में मतगणना होगी. मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबल पर 20 राउंड व बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबल पर 23 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना के लिए जिला प्रशासन की सभी तैयारी पूरी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version