डालसा कादो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

मानसिक स्वास्थ्य और बौद्धिक अक्षमताओं से पीड़ित व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से रामगढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:02 PM
an image

..मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को सहानुभूति जरूरी

फोटो फाइल 23आर-सी : प्रशिक्षण कार्यशाला में मौजूद अतिथि.

रामगढ़. मानसिक स्वास्थ्य और बौद्धिक अक्षमताओं से पीड़ित व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से रामगढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के निर्देशानुसार किया गया था. इस विशेष कार्यशाला का उद्देश्य मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्तियों और बौद्धिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों के अधिकारों और उनके प्रति समाज व कानून की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष, डालसा पैनल के अधिवक्ता, और अधिकार मित्रों (पैरा लीगल वॉलिंटियर्स) को शामिल किया गया था. प्रशिक्षण शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के सचिव अनिल कुमार और सिविल सर्जन कार्यालय से नामित मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सूरज गुप्ता ने किया. कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य, बौद्धिक अक्षमता और इनसे संबंधित कानूनी अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. सचिव अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को बताया कि मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, 2017 के अंतर्गत मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को किस प्रकार विधिक सहायता दी जा सकती है. डॉ सूरज गुप्ता ने मानसिक बीमारियों की पहचान, उपचार और समाज में इनसे जुड़े भेदभाव के मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए सहानुभूति और जागरूकता जरूरी है. कार्यशाला में शामिल अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने इसे एक महत्वपूर्ण और शिक्षाप्रद अनुभव बताया. कहा गया कि डालसा रामगढ़ द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यशाला मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज और कानून की जिम्मेदारी को रेखांकित करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version