सिविल सर्जन कार्यालय में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया

सिविल सर्जन कार्यालय में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:15 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़

जिला सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया. इस दौरान मॉनसून काल के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली जिला सिविल सर्जन कार्यालय से निकल कर समाहरणालय तक गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने डेंगू से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया वायरल बीमारी है, जो संक्रमित मादा एडिज मच्छर के काटने से होता है. इस बीमारी की कोई सटीक दवा या टीका उपलब्ध नहीं है. इसका इलाज लक्षण के आधार पर डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही किया जाता है. जिला स्वास्थ्य समिति, रामगढ़ के तत्वावधान में सीएचसी गोला, मांडू, पतरातू व रामगढ़ के विद्यालयों में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली, क्विज प्रतियोगिता व ग्राम स्तर पर ग्राम सभा कर लाेगों को जागरूक किया गया है. जिला पदाधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि डेंगू के मच्छर साफ व स्थिर पानी में पैदा होते हैं. नारियल की खोपड़ी, डाभ, कूलर में जमा पानी, पुराने टायर व फूलदान इनका प्रमुख प्रजनन स्थल है. इसे समय-समय पर नष्ट करना आवश्यक है. घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दें. यह मच्छर दिन में काटते हैं. दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार रामा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, जिला लेप्रोसी पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, संजना कुमारी, रविकांत रवि, मनोज कुमार, महेश कुमार, संजय कुमार, मो मिन्हाज अंसारी व सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version