आंधी के बाद से सौंदा डी में अंधेरा
शनिवार को दोपहर बाद आयी तेज आंधी व बारिश पूरे पतरातू प्रखंड में भारी तबाही मचायी है.
भुरकुंडा/पतरातू. शनिवार को दोपहर बाद आयी तेज आंधी व बारिश पूरे पतरातू प्रखंड में भारी तबाही मचायी है. स्थिति यह है कि सोमवार शाम तक बिजली व पानी की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी थी. पतरातू क्षेत्र में कुछ इलाकों को छोड़कर शेष इलाके अंधेरे में डूबे हैं. जबकि सौंदा डी पंचायत तीन दिनों से अंधेरे में है. यहां सब स्टेशन के समीप 33 हजार वोल्ट का पोल उखड़ गया था. जिसकी मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, लेकिन अभी तक मरम्मत का काम पूरा नहीं हो सका है. बिजली विभाग के लोगों ने बताया कि बिजली बहाल कर सबसे पहले पानी सप्लाई शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद कॉलोनियों में सप्लाई शुरू की जायेगी. मंगलवार को बिजली बहाल होने की संभावना है. हालांकि भुरकुंडा कोयलांचल के अधिकांश इलाकों में सीसीएल प्रबंधन ने बिजली बहाल कर दी है. झारखंड बिजली विभाग की व्यवस्था भी अभी तक पटरी पर नहीं लौट सकी है. भुरकुंडा के कई इलाकों में बिजली ठप है. बिजली नहीं रहने के कारण क्षेत्र में एटीएम भी ठप है. दूसरी ओर, जलापूर्ति व्यवस्था तीन दिनों से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है. भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के भुरकुंडा, जवाहर नगर, पटेल नगर, रिवर साइड इमली गाछ, बुध बाजार, दोतल्ला, सुंदर नगर, कुरसे में जलापूर्ति ठप है. सीसीएल व झारखंड वाटर सप्लाई दोनों को बहाल करने का प्रयास चल रहा है. झारखंड वाटर सप्लाई के लिए दोमुहानी नदी से लेकर भुरकुंडा पीओ ऑफिस तक बिजली तार से सटे पेड़ों की छंटाई चल रही है. बिजली तार की मरम्मत का काम भी चल रहा है. आंधी से क्षतिग्रस्त हुए घरों की मरम्मत में भी लोग जुटे हैं. जलापूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग चापानल व कुएं से पानी ढो रहे हैं. पतरातू के रोड नंबर 14 में सोमवार को 500 केवीए का ट्रांसफारमर चार्ज किया गया, लेकिन ट्रांसफारमर चार्ज होते हुए इसमें से धुआं निकलने लगा. जिसके कारण रोड नंबर 14 में बिजली बहाल नहीं हो सकी. अन्य क्षेत्रों में बिजली बहाल करने के लिए विभाग के एसडीओ पूरन कुमार अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है