डाड़ी पुल का डायवर्सन बहा, गांवों का संपर्क टूटा, आवागमन बाधित
डाड़ी पुल का डायवर्सन बहा, गांवों का संपर्क टूटा, आवागमन बाधित
गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी के निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन नदी में बह गया. इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया और आवागमन बाधित हो गया. रैलीगढ़ा के दोनों लोहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. होन्हेमोढ़ा, हुआग, कनकी व मिश्राइनमोढ़ा पंचायत की कुछ सड़कें बह गयी हैं, तो कुछ धंस गयी हैं. होन्हेमोढ़ा व हुआग तालाब का तटबंध टूट गया है. किसानों के खेतों में पानी भर गया है. गिद्दी व रैलीगढ़ा के कई घरों में पानी घुस गया है. लोगों ने विद्यालय में शरण ली है. हुआग पंचायत के एक स्कूल में पानी घुसने से एमडीएम के चार बोरे चावल बर्बाद हो गये. बारिश से अरगड्डा कोयला क्षेत्र की परियोजनाओं में कोयला उत्पादन प्रभावित रहा. कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे बिजली गुल रही. अंचलाधिकारी व मुखिया लता सिंह, गुंजन साव ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. डाड़ी के निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन मरनगढ़ा नदी में बह गया है. इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. इस रास्ते से दूर दराज के लोग भी हजारीबाग, मांडू सहित अन्य जगह आना-जाना करते थे. होन्हेमोढ़ा पंचायत की एक महत्वपूर्ण सड़क पानी के बहाव में खपिया मिलन चौक के पास बह गयी है. हुआग पंचायत की दो-तीन सड़कें बारिश की वजह से धंस गयी हैं. मिश्राइनमोढ़ा पंचायत की प्रमुख सड़क पंचायत सचिवालय के नजदीक एक जगह बह गयी है. कनकी पंचायत में सड़क का कलवर्ट बह गया है. गार्डवाल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पुरनाडीह व पोटममोढ़ा पुल के किनारे छोर की मिट्टी धंस गयी है. रैलीगढ़ा का वर्षों पुराना दो लोहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. होन्हेमोढ़ा पंचायत में रानीबांध तालाब तथा हुआग पंचायत में सरकारी तालाब का तटबंध टूटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया है. गिद्दी चीपहाउस कॉलोनी क्षेत्र के नौ घरों में पानी भर गया है. उपप्रमुख सुमन देवी व आजसू के मांडू विस क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो की पहल पर उन्हें विद्यालय में रखा गया है. सुमन देवी ने बताया कि उनके लिए अनाज की व्यवस्था करायी गयी है. रैलीगढ़ा दो तल्ला क्षेत्र के दो घरों में पानी घुस गया है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुआग हिंदी में पानी घुसने से मध्याह्न भोजन का चावल बर्बाद गया है. गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के रास्ते में जल जमाव होने के कारण बोलेरो वाहन डूब गया. घंटों बाद उसे निकाला गया. अरगड्डा कोयला क्षेत्र की गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, गिद्दी व सिरका परियोजना में बारिश की वजह से उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है. गिद्दी में दो दिन बिजली गुल रही. बिजली विभाग ने बताया कि कनकी, हेसालौंग, चुंबा में बिजली के खंभे गिर गये हैं. सिरका भुली क्वार्टर के पास बिजली तार चोरी हो गयी है. डाड़ी अंचलाधिकारी कमलाकांत वर्मा ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश दिया है. मौके पर नेमन यादव, राकेश कुमार सिंह, खेमलाल यादव, कुंजलाल प्रजापति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है