22 दिन बाद डाड़ी निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन बना

22 दिन बाद डाड़ी निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन बना, हर्ष

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:47 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, कनकी के ग्रामीणों तथा अभिकर्ता के प्रयास से बारिश से बहने के 22 दिन के बाद डाड़ी निर्माणाधीन का डायवर्सन रविवार को बनाया गया था. डायवर्सन से ग्रामीणों का आवागमन शुरू हो गया है. इस पर ग्रामीणों ने खुशी जतायी है. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी डाड़ी निर्माणाधीन पुल निरीक्षण किया था. आखिरकार लोगों के सार्थक प्रयास से डायवर्सन का निर्माण कार्य मिट्टी मोरम व ओबी से किया गया. जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह व कनकी गांव के युवकों ने कहा कि कुछ लोगों ने डायवर्सन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की, लेकिन उनकी राजनीति नहीं चली. इसके प्रति हमलोग संकल्पित थे. डायवर्सन बनने पर जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, गुंजन साव, गुलशन साव, खेमलाल यादव, धनराज यादव, दिनेश गोप, पिंटू साव, राजू साव, छोटू, रवि, राजदेव, मनी, संजय, छत्रु, रंजीत, इंद्रदेव, गोविंद, दिलशाद सहित कई ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है. मालूम हो कि पिछले दो-तीन अगस्त को लगातार हुई बारिश से डाड़ी निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन बह गया था. कनकी सहित कई गांवों के लोगों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. उनकी परेशानी को देखते हुए जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने पहल की. कनकी गांव के कई ग्रामीण युवकों व अभिकर्ता ने उन्हें सहयोग किया. इस पर थोड़ी राजनीति हुई. लोगों ने शनिवार को धरना भी दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version