उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया फ्लैग मार्च

रामनवमी पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मार्च किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:42 PM
an image

फोटो फाइल 16आर-ए : फ्लैग मार्च में शामिल डीसी, एसपी, एसडीओ व अन्य अधिकारी. रामगढ़. रामनवमी पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मार्च किया जा रहा है. मंगलवार की सुबह रामगढ़ शहर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने एवं कोई भी अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी जिला प्रशासन, रामगढ़ को देने की अपील की. वहीं उन्होंने पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही सभी का ध्यान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत प्रभावी आदर्श आचार संहिता की तरफ भी आकृष्ट किया व पर्व के दौरान किसी भी हालत में किसी भी तरह का कोई भी राजनीतिक प्रचार प्रसार का कार्य न होने देने का निर्देश दिया गया. फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता संबंधित थाना प्रभारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.

Exit mobile version