डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Ramgarh-landmark-1-1024x683.jpg)
रामगढ़. समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को प्रभावी तरीके से आयुष्मान भारत योजना के संचालन का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक योग्य मरीज को योजना से लाभान्वित करना है. समय पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने व संस्थागत प्रसव सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं को संचालित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 आकस्मिक सेवा, प्रसव के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कुपोषित बच्चों के लिए बनाये गये एमटीसी केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों के इलाज की जानकारी ली. कुपोषित बच्चों का इलाज सुनिश्चित करने काे कहा. बैठक में सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है