19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने दो अपराधी को किया जिला बदर

उपायुक्त ने दो अपराधी को किया जिला बदर

रामगढ़. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार के न्यायालय ने दो अपराधियों को जिला बदर कर दिया है और आठ अपराधियों को प्रतिदिन थाना में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है. पतरातू के रोचाप निवासी अपराधी दिलावर खान उर्फ दिलावर अंसारी, पतरातू के जयनगर निवासी अपराधी रिजवान अंसारी, मुरपा कुजू निवासी अपराधी रवि ठाकुर, आरा कांटा सात नंबर निवासी अपराधी ध्रुव उरांव, गोलपार तिरंगा चौक रामगढ़ निवासी अपराधी सागर सोनकर उर्फ राजा, थाना चौक रामगढ़ निवासी अपराधी गोलू कुमार वर्मा, गोलपार निवासी अपराधी नसीम अंसारी व पतरातू के पलानी निवासी अपराधी पप्पू अंसारी उर्फ मोबिन अंसारी को तीन माह के लिए प्रतिदिन 10.00 बजे पूर्वाह्न पतरातू थाना प्रभारी के समक्ष हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय ने पतरातू के जयनगर निवासी अपराधी अब्दुल अंसारी व पतरातू के रोचाप निवासी अपराधी तबरेज अंसारी को तीन महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक (जो भी पहले हो) रामगढ़ जिला क्षेत्राधिकार से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें