रामगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने रामगढ़ महाविद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने रामगढ़ महाविद्यालय में चुनाव के सफल आयोजन के लिए डिस्पैच सेंटर, मतगणना केंद्र स्थापित करने को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता ने निर्वाचन संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया. योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर निर्वाचन की तैयारी पूरी करने व सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है