जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
रामगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने मतदान कर्मियों को गांधी प्लस टू हाई स्कूल, रामगढ़ में दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को सुना. उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान हो रही गलतियों के बारे में बताया. प्रशिक्षण में सभी कर्मियों की दुविधाओं को भी दूर किया गया. उन्होंने सभी को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया. इस दौरान मौके पर वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है