डीसी ने तीन अपराधियों को किया जिला बदर

डीसी ने तीन अपराधियों को किया जिला बदर

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:58 PM
an image

रामगढ़. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार के न्यायालय ने तीन अपराधियों को जिला बदर कर दिया है. नौ अपराधियों को थाना में प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया है. स्टीम कॉलोनी पतरातू निवासी अपराधी गणेश सिंह उर्फ अजय प्रकाश सिंह, पतरातू निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह, पतरातू निवासी अपराधी विक्की सिंह, पतरातू निवासी अपराधी अमित साव उर्फ जूली, पतरातू निवासी अपराधी धर्मवीर कुमार पटेल, पतरातू निवासी अपराधकी दीपक रजक, पतरातू निवासी अपराधी राजू सिंह, पतरातू निवासी अपराधी गुलशन कुमार सिंह तथा बंगाली टोला रामगढ़ निवासी अपराधी अनिल यादव उर्फ अनिल कुमार यादव को तीन माह के लिए प्रतिदिन 10.00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है. पतरातू निवासी अपराधी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बघवा, पतरातू निवासी अपराधी रेहान उर्फ छोटू उर्फ इरफान अंसारी तथा पतरातू निवासी अपराधी अनिल यादव को तीन माह अथवा आचार संहिता लागू होने तक जिला बदर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version