17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर एनएचएआइ के अधिकारियों को फटकार

सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर एनएचएआइ के अधिकारियों को फटकार

प्रतिनिधि, रामगढ़

जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. बैठक में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व की बैठक में किये गये कार्यों की समीक्षा की. चुटूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं व जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन, लाइट व्यवस्था, रोड एलाइनमेंट, साइनेज बोर्ड नहीं करने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए एनएचएआइ के पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उपायुक्त श्री कुमार ने सड़क दुर्घटना होने पर एनएचएआइ पदाधिकारियो का नाम भी प्राथमिकी में शामिल करने काे कहा. उपायुक्त ने वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए घाटी में चिह्नित ब्लैक स्पॉट आदि पर बालू के बैग लगाने के कार्य को तत्काल पूरा करने को कहा. उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना को लेकर पीसीआर वाहनों व सभी थानों में फर्स्ट एड किट उपलब्ध सुनिश्चित करने काे कहा. सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पेट्रोल पंप पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल कर बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालान करने काे कहा. उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित विद्यालयों द्वारा क्षमता से अधिक बच्चों को बसों में बैठाने पर विशेष ध्यान देने व उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, स्पीड गन, हाई मास्ट लाइट, सड़क मरम्मत को लेकर भी कई निर्देश दिये. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, अधिकारी, एनएचएआइ के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें