Loading election data...

पुलिस की तत्परता से कब्रिस्तान के बाहर युवती के शव को दफनाने का मामला टला

कब्रिस्तान के बाहर युवती के शव को दफनाने का मामला टला

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:53 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़

रामगढ़ थाना पुलिस की तत्परता से छह नवंबर की देर रात एक विवाद सुलझा लिया गया. यह मामला युवती के शव को नयीसराय कब्रिस्तान में दफनाने से रोकने के बाद शव को कब्रिस्तान के बाहर एनएच की जमीन पर दफनाने का था. मिली जानकारी के अनुसार, नयीसराय बस्ती निवासी मो अनवर की पुत्री निकहत प्रवीण उर्फ निम्मी ने छह नवंबर को आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पिता की शिकायत पर रामगढ़ थाना में यूडी केस दर्ज किया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव युवती के परिजनों को सौंप दिया गया था. युवती के शव को कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत कब्रिस्तान की प्रबंधन कमेटी ने नहीं दी. इसके बाद युवती के घर वालों ने कब्रिस्तान की चहारदीवारी के बाहर एनएच की जमीन पर शव को दफना दिया. शव को दफनाने के दौरान स्थानीय लोग जमा हो गये. लोगों ने शव को कब्रिस्तान के बाहर दफनाने का विरोध किया, लेकिन घरवाले नहीं माने. इस दौरान लोग जुटने लगे. विभिन्न संगठनों ने पुलिस व अन्य अधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी दी और आंदोलन की बात कही. रामगढ़ थाना पुलिस ने नयीसराय कब्रिस्तान जाकर युवती के घर वालों से शव को वहां से हटाने को कहा. युवती के घरवाले दफनाये गये युवती के शव को पुन: कब्र से निकाल कर दूसरे जगह ले गये. इसके बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version