3000 आहार पैकेट का कराया वितरण

रामगढ़ विधानसभा आजसू की पूर्व प्रत्याशी सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी लॉकडाउन में लगातार क्षेत्र के गरीबों की सेवा में जुटी हुई है. उन्होंने लॉकडाउन के 57 दिनों के दाैरान गोला, चितरपुर, दुलमी, रामगढ़ व रजरप्पा क्षेत्र में अब तक तीन हजार लोगों के बीच आजसू आहार पैकेट का वितरण कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 4:51 AM

रजरप्पा : रामगढ़ विधानसभा आजसू की पूर्व प्रत्याशी सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी लॉकडाउन में लगातार क्षेत्र के गरीबों की सेवा में जुटी हुई है. उन्होंने लॉकडाउन के 57 दिनों के दाैरान गोला, चितरपुर, दुलमी, रामगढ़ व रजरप्पा क्षेत्र में अब तक तीन हजार लोगों के बीच आजसू आहार पैकेट का वितरण कराया है. 50 हजार मास्क व साबुन भी बंटवाया है. सभी गांवों, मुहल्लों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. गोला, चितरपुर, दुलमी क्षेत्र में आजसू आहार केंद्र खोल कर लोगों को भोजन कराया गया.

श्रीमती चौधरी के निर्देश पर आहार पैकेट का वितरण जिला परिषद अध्यक्ष, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, चंद्रशेखर महतो, पार्षद पवन कुमार शर्मा, पार्षद कपिलदेव मुंडा द्वारा किया जा रहा है. सुनीता चौधरी ने प्रभात खबर से कहा कि पूरे विश्व में कोरोना का संकट है. इसके संक्रमण से लोग जूझ रहे हैं. इस विषम परिस्थिति में मैं और पूरा आजसू परिवार लोगों के साथ है. इस कार्य में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version