438 अग्निवीर जवानों ने देश सेवा करने की ली शपथ
438 अग्निवीर जवानों ने देश सेवा करने की ली शपथ
रामगढ़. पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ स्थित किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में बुधवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में 438 अग्निवीर जवानों ने प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय ध्वज व धर्मग्रंथों को साक्षी मान कर देश सेवा की शपथ ली. पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट संजय चंद्र कंडपाल ने परेड का निरीक्षण किया. परेड में नव प्रशिक्षित जवानों ने परेड कर सलामी दी. परेड की सलामी कमांडेंट संजय चंद्र कंडपाल ने लिया. कसम परेड में सैनिक का दर्जा हासिल करनेवाले युवा अग्निवीर जवानों को अब पंजाब रेजिमेंट की विभिन्न इकाइयों में पदस्थापित किया जायेगा. परेड के दौरान अग्निवीर जवानों के माता -पिता व प्रशिक्षक भी मौजदू थे. पहचान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में सभी माता -पिता को पारंपरिक गौरव पदक प्रदान किया गया. उन्होंने स्वेच्छा से अपने बच्चों को देश की सेवा करने की अनुमति दी ओर उन्हें प्रेरित किया. कसम परेड के दौरान ड्रिल स्क्वायर में सैन्य अधिकारी, जिसओज, जवान व उनके परिजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है