उत्पाद विभाग की टीम ने मुरपा के पंजाबी ढाबा में की छापेमारी
पंजाबी ढाबा में की छापेमारी
प्रतिनिधि, कुजूलोकसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने नेशनल हाइवे 33 फोरलेन सड़क के किनारे मुरपा स्थित पंजाबी ढाबा में छापामारी कर शुक्रवार को भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया. मौके से ढाबा संचालक विजय राय के भाई को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग रामगढ़ की टीम को मुरपा एनएच 33 फोरलेन सड़क के किनारे स्थित पंजाबी ढाबा में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने की सूचना मिली थी. इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए पंजाबी ढाबा में छापामारी की. इस दौरान ढाबा संचालक द्वारा बनाये गये पास में अक्षत बैंक्वेट हॉल (मैरेज हॉल) के बाथरूम में छिपाकर रखे गये बलेंडर ब्रांड के करीब तीन पेटी शराब को जब्त किया. मौके से मौजूद पंजाबी ढाबा संचालक के विजय राय के भाई विक्की राय को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. संचालक विजय राय फरार हो गया. छापामारी से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों के बीच हड़कंप है. छापेमारी में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अजय कुमार गोड़, इंस्पेक्टर कांग्रेस के अलावा कई अधिकारी व जवान शामिल थे.