होसिर फैक्टरी के निदेशक ने अमलगम स्टील फैक्टरी के लोगों पर एक करोड़ धोखाधड़ी का लगाया आरोप
होसिर फैक्टरी के निदेशक ने अमलगम स्टील फैक्टरी के लोगों पर एक करोड़ धोखाधड़ी का लगाया आरोप
गिद्दी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की कर रही है जांच गिद्दी (हजारीबाग). रामगढ़ स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड होसिर के निदेशक रवींद्र मारला ने अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के सोहम मिश्रा, सुशील कुमार मिश्रा, भारत, राजेश केशरवानी, मिनेश द्विवेदी व अन्य पर आयरन प्लेट देने के नाम पर एक करोड़ 30 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस संबंध में रामगढ़ स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड होसिर के निदेशक रवींद्र मारला की लिखित शिकायत पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रामगढ़ स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड, होसिर में पिछले 10 नवंबर को अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के राजेश केशरवानी पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि 10 हजार टन आयरन प्लेट हमारी स्टील फैक्टरी में उपलब्ध है. इसकी बिक्री करनी है. लोडिंग व अनलोडिंग के लिए उसने दर भी स्पष्ट कर दिया था. उन्होंने बताया था कि आयरन प्लेट की लदाई कांड्रा स्थित अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में होगी और होसिर फैक्टरी के प्लांट में अनलोड कराया जायेगा. राजेश केशरवानी ने होसिर फैक्टरी को आयरन प्लेट की कीमत का भुगतान पहले करने की बात कही थी. अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के लोगों ने 15 नवंबर को होसिर फैक्टरी को सूचना दी कि एक हजार टन आयरन प्लेट डिलीवरी के लिए तैयार हैं. उन्होंने होसिर फैक्टरी के निदेशक से कहा था कि इसकी जांच के पश्चात अग्रिम राशि का भुगतान कर दें. इसके बाद होसिर फैक्टरी के निदेशक ने आरटीजीएस के माध्यम से अमलगम स्टील फैक्टरी के खाते में उक्त राशि को ट्रांसफर कर दिया. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अमलगम स्टील लिमिटेड फैक्टरी के निदेशक तथा कंपनी के अन्य लोगों ने आयरन प्लेट की आपूर्ति होसिर फैक्टरी में नहीं की. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह आयरन प्लेट किसी और फैक्टरी में बेच दिया गया है. अमलगम स्टील लिमिटेड के लोगों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया, लेकिन जवाब नहीं दिया. होसिर फैक्टरी के निदेशक ने अमलगम स्टील फैक्टरी के लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. गिद्दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है