मांडू थाना का औचक निरीक्षण किया
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को मांडू थाना का औचक निरीक्षण किया.
मांडू. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को मांडू थाना का औचक निरीक्षण किया. जैसे ही ज़िला कप्तान की गाड़ी के आने की आहट मिली तो मौजूद पुलिस कर्मी अपने टोपी बेल्ट को ठीक करने में लग गये. पुलिस अधीक्षक को गाड़ी से उतरते सभी पुलिसकर्मी ने सलामी दी. उसके बाद एसपी ने थाने की साफ सफाई, बैरक व हाजत का भी निरीक्षण किया. बाद में थाना प्रभारी के कक्ष में बैठकर आपराधिक रजिस्टर ,स्टेशन डायरी के साथ साथ केस के प्रगति रिपोर्ट जांच की समीक्षा किया. वही मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव को निर्देश दिया कि जो भी लम्बित मामले हैं उसे जल्द से जल्द निष्पादित करे. लंबित विवेचनाओं को भी जल्द निपटाया जाये. साथ ही संगठित अपराधी गिरोह के सदस्यो के गिरप्तारी के लिए समय समय पर छापामारी करने, महिलाओं से संबंधित समस्याओं के मामलों को जल्द निष्पादित करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव व बेस्ट बोकारो थाना प्रभारी सदानंद साहू मौके पर उपस्थित थे. विजिलेंस की टीम ने खदानों व साइडिंग का निरीक्षण किया उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा परियोजना व साइलो, साइडिंग, उरीमारी साइडिंग, सौदा बी साइडिंग आदि क्षेत्रों का रांची से पहुंची विजिलेंस की टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम ने सीसीएल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. सेफ्टी का ध्यान रखते हुए उत्पादन करने को कहा गया. टीम ने सभी साइडिंग में रजिस्टरों की भी जांच की. मौके पर उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, सयाल डी परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है