कृत्रिम अंगों का वितरण 19 अप्रैल को

मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा द्वारा 19 अप्रैल को होटल अरिहंत पैलेस रांची रोड मरार में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के द्वितीय एवं अंतिम चरण का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 5:25 PM

फोटो फाइल 17आर-बी : निर्धन बालिका के विवाह के लिए सहायता प्रदान करती समिति की सदस्य. रामगढ़. मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा द्वारा 19 अप्रैल को होटल अरिहंत पैलेस रांची रोड मरार में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के द्वितीय एवं अंतिम चरण का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व में 11 मार्च को समिति द्वारा पटना के भारत विकलांग न्यास के चिकित्सकों को बुलाकर विकलांगों के विकलांग अंगों की नापी करवाई गयी थी. इसे लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने पत्रकारों को बताया कि आगामी 19 अप्रैल को पूर्व में चयनित विकलांगों को कृत्रिम अंग तथा सुनने में अक्षम मरीजों को निशुल्क कान की मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही, जरूरतमंदों को बैसाखी व छड़ी भी प्रदान की जायेगी. श्रीमती जैन ने बताया कि उपरोक्त अवसर पर एक निर्धन कन्या के विवाह के लिए समिति की तरफ से नगद राशि तथा विवाह उपयोगी सामग्री प्रदान की गयी है. अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि समिति द्वारा आगे भी जरूरतमंदों की इसी प्रकार हर संभव मदद की जायेगी. कार्यक्रम में अध्यक्षा के अलावा सचिव रिद्धि जैन, अरूणा जैन, नेहा मित्तल, मंजू अग्रवाल, सरिता जैन, गरिमा अग्रवाल, मंजू गोयंका, निर्मला अग्रवाल आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version