Loading election data...

रामगढ़ के कुजू में आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा की जिलाध्यक्ष की मौत, बच्चे को बचाने के क्रम में तालाब में डूबी

आंगनबाड़ी सेविका करमा नारायणपुर निवासी जयंती देवी (37 वर्ष ) की मौत शनिवार की सुबह तालाब में डूबने से हो गई. जयंती अपने घर के पास के तालाब में नहाने- धोने के लिए गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 11:45 PM
an image

कुजू आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा की जिलाध्यक्ष सह आंगनबाड़ी सेविका करमा नारायणपुर निवासी जयंती देवी (37 वर्ष ) की मौत शनिवार की सुबह तालाब में डूबने से हो गई. जिनका अंतिम संस्कार मरमगडा नदी के तट पर किया गया. उनके पति भाजपा नेता प्रदीप शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी. जानकारी के अनुसार जयंती अपने घर के पास के तालाब में नहाने- धोने के लिए गई थी.

कपड़ा धोने के क्रम में वह तालाब में नहा रहे बच्चे को डूबता देखा. जिसे बचाने के लिए वह तलाब में कूद पड़ी. लेकिन बचाने के क्रम में वह खुद गहरी पानी में चली गई और डूब गई. इससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव के तमाम प्रबुद्ध नागरिक एवं संघ के लोग आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को हिम्मत दी. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Exit mobile version