लोहा काटने के दौरान चोरों ने दो कर्मियों को बनाया था बंधक
लोहा काटने के दौरान चोरों ने दो कर्मियों को बनाया था बंधक
उरीमारी. उरीमारी थाना के समीप स्थित बालू बंकर का लोहा मंगलवार की रात काटने के दौरान चोरों ने दो कर्मियों को बंधक बना लिया था. दोनों कर्मी डालेश्वर महतो व सुरेंद्र राम बालू बंकर के पीछे स्थित हॉलेज घर के सब स्टेशन में ड्यूटी पर कार्यरत थे. दोनों कर्मी रात करीब तीन बजे स्टेशन से बाहर शौच के लिए निकले थे, तभी वहां मौजूद करीब दो दर्जन चोरों ने उन्हें घेर लिया. उनकी तलाशी ली. उनका मोबाइल व लाठी भी छीन लिया. लोहा काटने व उसे गाड़ी में लोड कर निकलने के क्रम में दोनों का मोबाइल फेंक कर लौटा दिया गया. लोहे से लोड दोनों गाड़ियां उरीमारी थाना के समीप वाले रास्ते से गुजरी. दोनों कर्मियों ने सुबह होने पर अपने इंचार्ज को मामले की जानकारी दी. इधर, सीसीएल सुरक्षा विभाग के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बंकर से करीब 10 लाख का लोहा काटे जाने के मामले में शुक्रवार को क्षेत्र में दिनभर तरह-तरह की चर्चा होती रही. कुछ लोगों का कहना था कि लोहे से लदी दोनों गाड़ियां उरीमारी चेक पोस्ट होते हुए गुजरी है. जबकि कुछ का मानना है कि दोनों गाड़ी उरीमारी वर्कशॉप होकर गुजरी है. दोनों रूट पर कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे हैं. चेक पोस्ट पर चौबीसों घंटे सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी रहती है. ऐसे में लोहे से लदी गाड़ियों के आसानी से निकल जाने को भी मिलीभगत के रूप में देखा जा रहा है. इस बड़ी घटना के बावजूद लोहा बंकर पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. लाखों का लोहा पड़ा हुआ है. इधर, उरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार राम ने बताया कि पूरे मामले की तह तक पहुंच चुके हैं. बहुत जल्द लोहा तस्करों को पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है