एक ही दिन सहपाठी शैलेंद्र सिंह व राजेश्वर सिंह का निधन, शोक

एक ही दिन सहपाठी शैलेंद्र सिंह व राजेश्वर सिंह का निधन, शोक

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:29 PM

घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो के बोरिंग कैंप में लोग मकर संक्रांति की खुशियां मना रहे थे, इसी दौरान यहां के दो लोगों की मौत की सूचना मिली. इससे यहां का माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के मुताबिक, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में फोरमैन के पद पर कार्यरत टाटा स्टील कर्मी शैलेंद्र कुमार सिंह जमशेदपुर टीएमएच में इलाजरत थे. उनका निधन इलाज के दौरान अस्पताल में हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त (इएसएस) के लिए प्रबंधन से आग्रह किया था. प्रबंधन ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए स्वीकार भी कर लिया था. मंगलवार को उनका शव वेस्ट बोकारो लाया गया. अंतिम संस्कार बुधवार को किया जायेगा. इसके बाद हॉलीक्रॉस स्कूल, घाटोटांड़ के पूर्व शिक्षक सह डीएवी टंडवा के प्राचार्य राजेश्वर सिंह के निधन की खबर मिली. वह डेढ़ वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे. रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान 14 जनवरी सुबह उनका निधन हो गया. उनकी बड़ी बेटी श्लोका राज व दूसरी वेदिका राज बोकारो हॉली क्रॉस स्कूल में पढ़ती हैं. परिजन पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले गये. बताया जाता है कि शैलेंद्र सिंह व राजेश्वर सिंह दोनों सहपाठी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version