टूटी डाली की चपेट में आकर बच्ची व पेड़ से गिरकर युवक की मौत

टूटी डाली की चपेट में आकर बच्ची व पेड़ से गिरकर युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:10 PM
an image

भुरकुंडा. मंगलवार की शाम आयी आंधी में गेगदा गांव के शिव मंदिर टोला में पेड़ की डाली गिरने से उसकी चपेट में आकर दशरत उरांव की पुत्री सोनम कुमारी (10) की मौत हो गयी. बताया गया कि सोनम आंधी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिप गयी थी. इसी दौरान ऊपर से टूटकर गिरी डाली की चपेट में आ गयी. दूसरी ओर,बुधवार की दोपहर रिवर साइड भुरकुंडा में पेड़ से गिरने के कारण स्थानीय मदरसा कॉलोनी निवासी माहताब (40) की मौत हो गयी. माहताब आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ा था. घटना के बाद परिजन इलाज के लिए उसे रामगढ़ ले गये. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version