ओपीडी में महिला चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर हंगामा
ओपीडी में महिला चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर हंगामा
रामगढ़. सदर अस्पताल ओपीडी में गुरुवार को महिला चिकित्सक के नहीं रहने पर लोगों ने हंगामा किया. महिला चिकित्सक डॉ पूनम कुमारी का ओपीडी था. वह ओपीडी में दोपहर दो बजे तक नहीं पहुंचीं, तो लोगों ने हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि सदर अस्पताल का ओपीडी सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चलता है, लेकिन डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं. डॉक्टर सुबह नौ बजे के बदले 11 से 11. 30 बजे तक आते हैं और दोपहर तीन बजे तक चले जाते हैं. इससे दूर -दराज इलाकों से आने वाली महिलाओं को परेशानी होती है. डॉक्टर से दिखाने में दो-दो दिन तक अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है