महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की हड़ताल जारी
महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की हड़ताल जारी
रामगढ़. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ विनोबा भावे प्रक्षेत्र के आह्वान पर आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी रामगढ़ महाविद्यालय में जारी रही. रामगढ़ शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष हड़ताल पर रहते हुए धरना दिया. कर्मचारी संघ की मुख्य मांगों में पूर्व की भांति एसीपी व एमएसपी जोड़ कर वेतन भुगतान करने, जिन कर्मियों का पंचम, षष्ठम व सप्तम वेतनमान का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है, वैसे कर्मियों का वेतन निर्धारण करने, पदोन्नति के लिए स्थगित परीक्षा प्रक्रिया को चालू करने की बात कही गयी. हड़ताल में महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र राम, विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के सचिव दामोदर महतो, रामगढ़ महाविद्यालय के अध्यक्ष सरयू महतो, सचिव भुवनेश्वर राम, शिवानंद, वीरेंद्र उरांव, आनंद कृष्ण, सुरेश महतो, दशरथ महतो, विष्णु उरांव, इंद्रमणि सिंह, गौरव प्रधान, कुंवर महतो, बबीता कुमारी, नरेश महतो, चंदन सिंह, सुमंत कुमार महली, मनोज नायक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है