रामगढ़. लोकसभा में जारी बजट सत्र- 2025 के दौरान मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने देश समेत पूरे झारखंड में लगातार हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं को सदन पटल पर रखा. उन्होंने संसद में कहा कि अभी हाल ही में सरस्वती पूजा के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिले के सोसो कला गांव में महिलाएं और बच्चे जुलूस लेकर विसर्जन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बच्चों पर पथराव किया गया. इसमें एक बेटी घायल हो गयी. इस मामले में केस हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा काउंटर केस पुलिस की तरफ से कुछ लोगों पर कर दिया गया. इसी प्रकार साल 2022 में सरस्वती पूजा के दौरान हजारीबाग जिले के बरही के रूपेश पांडेय की हत्या कर दी गयी थी. इस वर्ष सरस्वती पूजा में सोसो में विसर्जन करने जा रहे बच्चों और महिलाओं के साथ बीच सड़क पर रोक कर मारपीट की गयी. उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे मामले पर हस्तक्षेप करने और हिंदुओं पर झारखंड में हो रहे अत्याचार पर कार्रवाई करने को कहा. उक्त जानकारी रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

