प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने बुधवार को ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ड्राइविंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के घर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड का वितरण किया. जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने जिले के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में छह अभ्यर्थियों के घर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड का वितरण किया. शहर की पतरातू बस्ती के राजेश प्रसाद, बरकाकाना के चंदन कुमार, पारसोतिया के संतोष गुप्ता, रामगढ़ कैंट के शुभम बेदिया के बीच स्मार्ट कार्ड का वितरण किया. डीटीओ ने लोगों से कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद ड्राइविंग टेस्ट में सफल होने के बाद ही परिवहन कार्यालय ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराता है. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय पारदर्शिता के साथ जल्द ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड उपलब्ध कराने का प्रयास करता है. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आसान एवं पारदर्शी है. योग्य पात्र किसी भी प्रज्ञा केंद्र से या स्वयं भी www.sarthi.parivahan.gov.in पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी अभिभावकों से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देने को कहा. सभी वाहन चालकों से सुरक्षित यात्रा के लिए निर्धारित नियमों के पालन की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है