ओवरलोड बंद करने को लेकर डीटीओ को आवेदन

ओवरलोड बंद करने को लेकर डीटीओ को आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:47 PM

कुजू. ट्रक ट्रेलर हाइवा ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय प्रसाद व सचिव पारस महतो ने रामगढ़ जिला की विभिन्न रेलवे साइडिंग से विभिन्न फैक्ट्रियों में चलने वाले वाहनों में ओवरलोड बंद करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि फैक्ट्रियों व रेलवे साइडिंग से दिन-रात ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन हो रहा है. अन्य जिलों से भी बड़ी-बड़ी गाड़ियों द्वारा ओवरलोड माल फैक्ट्री में मंगाया जा रहा है. इससे आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है. सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़कों काे भी नुकसान हो रहा है. ओवरलोड गाड़ियां चलाने के कारण फैक्ट्री मालिक और ट्रांसपोर्टर वाहन मालिकों को काफी कम भाड़ा देकर शोषण कर रही है. जिससे गाड़ी मालिकों को अधिक नुकसान हो रहा है और सड़कों पर ही गाड़ियां ब्रेकडाउन हो जा रही है. जबकि क्षेत्र के सीसीएल और टाटा कंपनी में गाड़ियों का परिचालन अंडरलोड हो रहा है. एसोसिएशन ने उनकी मांगों पर विचार कर सात दिनों में समस्याओं का समाधान करने की बात कही है. एसोसिएशन ने चक्का जाम आंदोलन कर परिचालन बंद करने की चेतावनी दी है. आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, आरक्षी उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, कुजू ओपी मांडू थाना व घाटो ओपी प्रभारी को भी दी गयी है. आवेदन देने वालों में बसंत प्रजापति, राजेश्वर प्रसाद, तालेश्वर प्रसाद, शंकर प्रसाद, विनोद प्रसाद व कार्तिक मंडल, नवीन प्रसाद, योगेंद्र सिंह, लखन प्रसाद, रुदन प्रसाद, मधु साव, दिलीप महतो और महेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार उर्फ रॉक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version