27आर-एच : जांच करती डीटीओ मनीषा वत्स. रामगढ़. जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में चौक -चौराहे पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग के साथ वाहनों पर लगाये जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की. जांच में 11 वाहनों के कागजात अधूरे पाये गये. उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली गयी. इसमें 2,57,000 रुपये का जुर्माना लिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने सभी वाहन चालकों से सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन के पीछे रिफ्लेक्टिंग टैप का प्रयोग जरूर करें. मौके पर विक्की आनंद, पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है