क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पतरातु-रांची मुख्य मार्ग, शहीद चौक के पास सड़क नदी में तब्दील हो चुकी है. पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में पहाड़ी नदियों से लगातार पानी आ रहा है. जिसके कारण डैम के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार की शाम तक डैम के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हो रही है.
अधिकारी बढ़ते जलस्तर पर बनाई रखी है नजर
ईटीपीएस शेष परिसंपत्ति के अधिकारी लगातार डैम पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल पर पहुंचने के बाद डैम के फोटो को खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक डैम का जलस्तर 1318 रेडियस लेवल को पार कर चुका है.
बढ़ रहा नलकारी जलाशय का जलस्तर
शेष परिसंपत्ति के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नलकारी जलाशय का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. अगर लगातार इसी प्रकार बारिश होती रही तो डैम का जलस्तर जल्दी ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना है. इस स्थिति में डैम की सुरक्षा के मध्य नजर डैम का फाटक किसी भी समय खोलना पड़ सकता है. अधिकारियों ने अलर्ट किया है कि डैम के फाटक को खोले जाने के बाद नलकारी नदी, दामोदर नदी के किनारे के खदानों को ऐतिहात बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही रजरप्पा में भी जल स्तर बढ़ने की प्रबल संभावना है.
Also Read : रांची में भारी बारिश के बाद उतरी एनडीआरएफ की टीम, एक दिन में इतनी वर्षा, देखें VIDEO