ज्वेलर्स दुकान से 2.50 लाख मूल्य के सामान की चोरी

ज्वेलर्स दुकान से 2.50 लाख मूल्य के सामान की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:41 PM
an image

चैनपुर. वेस्ट बोकारो घाटोटांड़ ओपी क्षेत्र के चैनपुर स्थित एसपी साहू कॉम्प्लेक्स की आभूषण दुकान में बीती रात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर करीब 2.50 लाख मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को सूचना दी. चैनपुर स्थित एसपी साहू कॉम्प्लेक्स में बबलू सोनी की ज्वेलर्स की दुकान है. शुक्रवार की रात दुकान बंद कर वह घर चले गये. सुबह दुकान का ताला टूटने की जानकारी मिली. 2.50 लाख रुपये के आभूषण की चोरी की गयी थी. उन्होंने मामले की सूचना वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस की दी. वेस्ट बोकारो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सात नकाबपोश चोरों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से गश्ती तेज करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version