विद्यार्थियों ने ई -कल्याण पोर्टल पर कराया पंजीकरण

विद्यार्थियों ने ई -कल्याण पोर्टल पर कराया पंजीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:46 PM

रामगढ़. जिला छात्रवृत्ति समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने उपायुक्त व समिति के अन्य सदस्यों को बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 49227 छात्र-छात्राओं ने ई -कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण किया है. आइएनओ ने 41786 छात्र-छात्राओं के आवेदनों को सत्यापित किया है. वर्तमान में 41786 बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन देना है. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 26815 विद्यार्थियों ने ई कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण किया था. इसके बाद आइएनओ ने 26141 आवेदनों का सत्यापन किया. पूर्व में समिति ने 21427 आवेदनों को अनुमोदन दिया था. वर्तमान में 449 छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन देना है. बैठक में उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए आवेदनों को स्वीकृति देने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बैठक में जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version