राशन कार्ड धारकों का 25 तक पूरा करें ई- केवाइसी : डीसी
राशन कार्ड धारकों का 25 तक पूरा करें ई- केवाइसी : डीसी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Ramgarh-landmark-1-1024x683.jpg)
रामगढ़. जिला समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग व पीवीटीजी डाकिया योजना, खाद्यान्न आपूर्ति, रख-रखाव के लिए बनाये गये गोदाम के संबंध में प्रखंडवार जानकारी ली गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने उपायुक्त को धान अधिप्राप्ति के खिलाफ किये गये भुगतान की जानकारी दी. उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति करते हुए शेष बचे किसानों को जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विशेष कैंप लगा कर राशन कार्ड के लाभुकों का लंबित आधार सीडिंग व मोबाइल सीडिंग को 25 फरवरी तक पूरा करने को कहा. उन्होंने हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. मौके पर जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी रीना कुजूर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है