शिक्षा ही सफलता की पहली सीढ़ी : चंद्रप्रकाश चौधरी

शिक्षा ही सफलता की पहली सीढ़ी : चंद्रप्रकाश चौधरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:09 PM
an image

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यालय का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह, रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, सहायक प्रबंधक आशीष झा, संस्थापक बाबूराम महतो ने किया. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि आज सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में एपेक्स पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनायी है. इसका लाभ आस – पास क्षेत्र के बच्चों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है. पूर्व सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा वह दीपक है, जो जीवन की दिशा और दशा को बदलती है. विद्यालय के निदेशक भागीरथ कुमार ने विद्यालय के दस वर्षों में हुई शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा लक्ष्य है. इस दौरान यहां छात्र – छात्राओं ने नृत्य, गीत व भाषण प्रस्तुत किया. मौके पर उमेश राम दास, अमृतलाल मुंडा, पवन कुमार दांगी, रामनरेश सिंह, सुनीता देवी, अवधेश मानकी, अन्नु कुमारी, मनोज महतो, अरविंद कुमार, राजू भंडारी, संतोष महतो, महेंद्र शर्मा, विजय कुमार, सुशीला देवी, पिंकी देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version