24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षिक क्षमता को निखारने में सहायक होगी कार्यशाला

शैक्षिक क्षमता को निखारने में सहायक होगी कार्यशाला

बरकाकाना. डीएवी सीएमसी के तत्वावधान में शनिवार को डीएवी बरकाकाना में अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, प्रारंभिक शिक्षा विकास कार्यक्रम विषय पर कार्यशाला हुई. इसमें जोन डी के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के 90 शिक्षक शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय अधिकारी एसके शर्मा ने ऑनलाइन के माध्यम से की. कार्यशाला में स्कूल प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद, डीएवी पतरातू के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा व डीएवी चैनपुर की प्रभारी शकुंतला गिरी उपस्थित थे. प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने कहा कि यह कार्यक्रम अवश्य ही महत्वपूर्ण व उपयोगी पहल है. इसमें विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों की भागीदारी से शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और मार्गदर्शन का अवसर प्राप्त होता है. इसके माध्यम से शिक्षक एक दूसरे से अपने अनुभव व ज्ञान को साझा कर सकते हैं, जो उनके शिक्षण कौशल में वृद्धि, शैक्षिक क्षमताओं को निखारने, बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहायक हो सकता है. प्राचार्य मनीष सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम से शिक्षकों को नयी शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने के तरीकों के बारे में जानकारी मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें